फर्रुखाबाद: जिला अधिकारी सचिदानंद दुबे ने कल सीतलहर के चलते स्कूल २४ दिसंबर तक बंद करने के आदेश दिए थे इसके बबुजूद भी स्कूली बच्चो को आज पड़ने के लिए स्कूल जाना पड़ा|
बताते चले की ठण्ड का प्रकोप तकरीबन १५ दिन से जारी है जिसके चलते कई मौते हो चुकी है जिसको देखते हुए सचिदानंद दुबे ने स्कूली बच्चो की छुट्टी की घोषणा कर दी जिसके बबुजूद भी जनपद के जादातर जगहों से स्कूल खुले होने की सुचना आई| जिसने डीएम के आदेश की धज्जिया उड़ा के रख दी| इतनी ठण्ड में न तो बच्चे स्कूल जाना चाहते है और न ही अभिभावक उन्हें भेजना| लेकिन स्कूल खुलने की मजबूरी के कारण बच्चो को मज़बूरी बस ठिठुरते हुए स्कूल भेजना पड़ता है|
ठण्ड में कई मौते हो जाने के बाद प्रशासन को तो चेता लेकिन स्कूली संस्थाओं ने इस आदेश को दर किनार करते हुए अपने स्कूलों की कपाट खुले रखे| सर्दी के कारण स्कूलों में बच्चो की संख्या कम रही| फिलहाल सर्दी से कोई राहत मिलती नजर नही आ रही जगह-जगह लोग अलाव जलाते नजर आ रहे है|