फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एक खाते से एक ही दिन में 64 लाख रुपये निकल जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम बैंक कैशियर डीसी महलोत्रा को पूछतांछ के लिये उठा लिया है। घोटाले के मास्टर माईंड अभिलाष गुप्ता की पांच दिन से मेहमान नवाजी में जुटी पुलिस ने आज तक उसको न्यायालय में पेश नहीं कर पाया है। फर्जी नाम से बैंक से रुपया निकालने वाले अभिलाष के गुर्गे प्रमोद शाक्या की तलाश में यहां वहां सुराग खोजती फिर रही है।
विदित है कि 64 के हाईटेक बैंक घोटाले में बैंक कैशियर डीसी महलोत्रा की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध मानी जा रही थी। कैशियर ने मात्र चंद मिनटों में 64 लाख रुपये का नगद भुगतान एक मृतप्राय खाते से कर दिय, और मामले की भनक तक बैंक प्रबंधक का नहीं लगने दी। इसी बीच अभिलाष गुप्ता ने बैंक कैशियर के पास भुगतान बड़े नोटों में करने के लिये फोन भी किया था। जिसके चलते बैंक कैशियर ने 64 लाख का भुगतान करने के लिये बाकयादा बड़े नोटों की व्यवस्था भी की थी| पुलिस ने कैशियर डीसी मेहलोत्रा को संदिग्ध गतिविधियों के चलते आज देर शाम पूंछतांछ करने के लिए उठा लिया|
फर्जी नाम से भुगतान प्राप्त करने वाला मास्टर माईंड का दाहिना हाँथ प्रमोद शाक्य पुलिस की गिरफ्त से लगता है कि काफी दूर निकल गया और पुलिस उसकी तलाश में इधर-उधर सुराग सूंघती फिर रही है, लेकिन हाँथ में कुछ नहीं लग रहा है|