दिसंबर में कोहरे और ठंड से खेती किसानी पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी किसानों में बहस शुरू हो गई है। किसानों का कहना है कि ठंड हालांकि अभी गेहूं, आलू, मटर, चला, तिलहन आदि फसलों के लिए नुकसानदायक नहीं है लेकिन ठंड बढ़ने के साथ दिन भर कोहरा पड़ने पर आलू पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है।
जिले में सर्वाधिक चिंता आलू की फसल बोने वाले कृषकों को है, क्योंकि आलू को पाला मारने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। घने कोहरे के कारण सूरज की किरणें आलू के पौधों तक न पहुंचने के कारण आलू की फसल को झुलसा रोग मार जाता है। दिसंबर में कोहरे और ठंड से खेती किसानी पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी किसाना में बहस शुरू हो गई है। किसानों का कहना है हाल फिलहाल पड़ रही ठंड हालांकि अभी गेहूं, आलू, मटर, चला, तिलहन आदि फसलों के लिए नुकसानदायक नहीं है लेकिन ठंड बढ़ने के साथ दिन भर कोहरा पड़ने पर इन फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है।