भाजपा नेता पूर्व गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप

Uncategorized

भारत के पूर्व गृह राज्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एक साध्वी ने बलात्कार और बाद में गर्भपात के लिए दबाव डालने का आरोप लगाते हुये एक मुकदमा दर्ज कराया है. साध्वी का आरोप है कि स्वामी ने उनकी जान लेने की भी कोशिश की थी.

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही यह साध्वी फिलहाल सन्यास जीवन त्याग कर विवाहित जिंदगी गुजार रही हैं और बदायूं में रहती हैं. शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में रहने वाली इस साध्वी ने जिले के पुलिस अधीक्षक को एक विस्तृत पत्र लिख कर यह सनसनीखेज आरोप लगाया था कि देश के पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने उसके साथ लगातार बलात्कार किया. बाद में गर्भवती होने पर गर्भपात के लिये स्वामी ने दबाव बनाया. साध्वी ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि स्वामी ने उसकी हत्या की भी कोशिश की है.

यह साध्वी 2001 से स्वामी चिन्मयानंद के संपर्क में थी. आरोप है कि बाद में स्वामी चिन्मयानंद उसे शाहजहांपुर ले आये और उसके साथ बलात्कार किया. उसकी फिल्म भी बनाई. बाद में साध्वी ने चिन्मयानंद का आश्रम छोड़ा और सन्यास जीवन से मुक्त होकर एक स्थानीय पत्रकार से विवाह कर लिया. फेसबुक और ब्लॉग में सक्रिय इस साध्वी ने विस्तार से अपने साथ घटे को लेकर बुधवार को बयान दर्ज कराया.

जिले के एसपी रमित शर्मा के अनुसार स्वामी चिन्मयानंद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर रखने, गले में फंदा लगाकर मारने का प्रयास करने, बलात्कार के बाद जबरन गर्भपात कराने और मारपीट करने की एफआइआर दर्ज की गई है. पुलिस के अपर महानिदेशक, अपराध सुबेश कुमार का कहना है कि साध्वी की शिकायत मिलने के बाद बुधवार को उसे पुलिस के समक्ष पेश हो कर बयान दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद साध्वी ने अपना बयान दर्ज कराया. सुबेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर फिलहाल जांच शुरु कर दी है.

इधर पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने आरोपों से इनकार करते हुये कहा है कि यह एक राजनीतिक साजिश है. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा.