जयपुर : राजस्थान के पुलिस महानिदेशक हरीश मीना ने जयपुर की गोल्डसुख कंपनी के खिलाफ सोने में निवेश करने वालों के साठ ठगी के आरोप में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि कंपनी ने निवेशकों को डेढ़ साल में निवेश की रकम को सत्ताइस गुना से 100 गुना करने का झांसा देकर करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की ठगी की।
पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को मामले की जांच कर कंपनी के निदेशकों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने को कहा है। जानकार सूत्रों ने ठगी की राशि साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये बताई है।
मीना ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर इस मामले में कंपनी के निदेशकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने ओैर निवेशकों को राहत पंहुचाने के निर्देश दिए है। जयपुर के नरेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह और प्रमोद शर्मा ने गोल्डसुख कंपनी गठित कर लोगों को सोने में निवेश करने पर डेढ़ साल में रकम को सत्ताइस गुणा बढ़ा कर देने का झांसा देकर करीब तीन सौ करोड़ रुपये की ठगी कर सोमवार की रात अचानक कंपनी को बंद कर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोल्डसुख कंपनी ने डेढ़ लाख से अधिक लोगों को निवेश की गई राशि का अलग-अलग समय में सत्ताइस से एक सौ गुना अधिक राशि देने का झांसा देकर करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये बटोर लिए। उन्होंने बताया कि निवेशकों को ठगी का खुलासा उस समय हुआ जब गोल्डसुख के निदेशक सोमवार की रात अपने कार्यालय के बंद होने का कागज मुख्य द्वार पर लगा कर फरार हो गए।