मिर्जापुर।। योग गुरु बाबा रामदेव ने मैच फिक्सिंग के ताजा आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस सांसद अजहरुद्दीन के बहाने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। मैच फिक्सिंग मामले में अजहर का बचाव करने वाले दिग्विजय सिंह के बारे में बाबा ने कहा सियासत में कुछ ऐसे ‘चरित्रहीन’ लोग हैं, जो हर बुरे आदमी को अच्छा होने का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने अजहर का बचाव किया था और उन्हें पाक-साफ बताया था।
भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत मिर्जापुर पहुंचे रामदेव ने दिग्विजय द्वारा अजहरुद्दीन का बचाव किए जाने संबंधी सवाल पर कहा, ‘राजनीति में कुछ ऐसे चरित्रहीन लोग हैं जो हर बुरे आदमी को अच्छा होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं और सच्चे, देशभक्त व ईमानदार लोगों को ठग बता रहे हैं। देश उन्हें सबक सिखाएगा।’
गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली ने भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान और मौजूदा कांग्रेस सांसद अजहरुद्दीन पर आरोप लगाया था और कहा था कि साल 1996 में हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कुछ गड़बड़ था। इस पर दिग्विजय ने अजहरुद्दीन का बचाव करते हुए इसके पीछे राजनीतिक साजिश का अंदेशा जाहिर किया था।
बाबा ने कांग्रेस के दूसरे महासचिव राहुल गांधी पर भी कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा, ‘राहुल प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, जबकि वह इस दौड़ से बाहर हैं। जो नेता काला धन वापस लाएगा और भ्रष्टाचार को मिटाएगा, वही प्रधानमंत्री बनेगा।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के पास अभी यह काम करने का मौका है मगर वह ऐसा नहीं कर रही है।’