सर्वे: सड़क दुर्घटनाओं से हर 4 मिनट में 1 की मौत

Uncategorized

नई दिल्ली। देश में हर एक मिनट में एक सड़क दुर्घटना होती है और ऐसे हादसों में हर चार मिनट में एक व्यक्ति की जान जाती है। पिछले वर्ष देश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1.3 लाख लोगों की मौत हो गयी और पांच लाख अन्य घायल हुए। 78 फीसदी दुर्घटनाएं वाहन चालकों की गलती के कारण हुइ।

देश में सड़क दुर्घटनाओं में हर चार मिनट पर जाती है एक जान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव ए के उपाध्याय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि वर्ष 2009 में देश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1.25 लाख लोगों की मौत हुई थी और पांच लाख से अधिक लोग घायल हुए थे। वर्ष 2010 के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में 1.3 लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान गयी और पांच लाख अन्य घायल हुए।

हालांकि पिछले वर्ष के आंकड़े अभी अनंतिम हैं। इन हादसों के कारणों के बारे में पूछे जाने पर सचिव ने बताया कि इस तरह की 78 फीसदी दुर्घटनाएं वाहन चालकों की गलती के कारण हुइ। इन दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले अधिकतर लोग 25 से 40 वर्ष के आयु समूह के थे। उन्होंने कहा कि देश में हर एक मिनट में एक सड़क दुर्घटना होती है और ऐसे हादसों में हर चार मिनट में किसी न किसी व्यक्ति की जान जाती है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिये राष्‍ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद काम कर रहा है।