गुरू नानक देव की शोभा यात्रा में तलवारबाजी देख लोगों के पसीने छूटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ चौराहे से होकर चौक स्थित सिख सभा लोहाई रोड तक सिख शोभा यात्रा निकाली गयी| गुरुनानक देव की शोभा यात्रा में तलवार बाजी व लट्ठबाजी देख लोगों ने दांतों तले उंगलियाँ दबा ली|

आज करीब ३ बजे से फतेहगढ़ चौराहे से डीएन डिग्री कालेज कोतवाली फतेहगढ़, भोलेपुर होती हुयी शोभा यात्रा चौक स्थित सिख सभा तक गयी| जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी| कई स्कूलों के बच्चों ने शोभा यात्रा में शामिल होकर अपनी उपस्थित दर्ज कराई| बैंड बाजों की धुन पर निकाली गयी गुरुनानक की शोभायात्रा के आगे-आगे उनके सेवक सड़क पर झाडू लगाते व फूल विछाते हुए चल रहे थे|

शोभा यात्रा के ठीक आगे पञ्च प्यारे अपने हांथों में तलवार लिए चल रहे थे| शोभा यात्रा को बीच-बीच में रोककर लट्ठबाजी, तलवारबाजी व फरसा तथा ढाल व तलवार के अलावा फिरकन्नी आदि का प्रदर्शन सिख समुदाय ने किया| जिसको देखकर उनकी वीरता का एहसास लोगों ने काफी करीब से किया| भारी मात्रा में पुलिस बल सुरक्षा की द्रष्टि से तैनात की गयी थी| बीच-बीच में हरी कीर्तन, गतका पार्टी रागी जत्थे के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए|

इस दौरान सूर्य प्रताप एडवोकेट, देवेन्द्र सिंह सेक्रेटरी, सतनाम सिंह कैशियर, जगदीश सिंह, रणवीर सिंह, बाबू सिंह गिल, बाबा शंकर सिंह, सरदार सतपाल सिंह मौजूद रहे|