लाल कृष्ण आडवाणी रथयात्रा के लिए रवाना, नीतीश देगें हरी झंडी

Uncategorized

आखिरकार भाजपा की या यूं कहें लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा आज से परवान चढ़ने जा रही है, इसका आगाज आज से लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्म भूमि बिहार के सिताब दियरा से हो रहा है। टीवी न्यूज चैनलों के भांति आडवाणी आज सुबह दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। रथयत्रा विजयी हो, ये कहकर और तिलक लगाकर उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने अपने पिता को रवाना किया।

देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली भाजपा की यह यात्रा यात्रा ‘सुशासन’ और ‘जनचेतना’ के लिए की जा रही है, जो लोकनायक के जन्म दिन 11 अक्टूबर से शुरू होकर 20 नवंबर को दिल्ली में समाप्त होगी। ये यात्रा 23 राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी। आडवाणी अपनी इस यात्रा के दौरान 18 राज्य और तीन केंद्र प्रशासित राज्यों का दौरा करेगें।

खास बात ये है कि आडवाणी की यह यात्रा अपने निर्वाचन क्षेत्र से शुरू ना होकर, बिहार की धरती से शुरू हो रही है। आडवाणी की रथ सिताब दियारा के बाद पटना पहुँचेगी जहां लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली यात्रा में शामिल होंगे। आपको बता दें कि आडवाणी की अब तक की ये 6ठीं यात्रा है। इससे पहले आडवाणी की बहुचर्चित रथयात्रा साल 1990 की थी जिस विराम दिया था बिहार के तत्कालीन मुख्समंत्री लालू प्रसाद यादव ने। आडवाणी की ये रथयात्रा राममंदिर के लिए हुई थी।