देवी जागरण में आग का करतब दिखा रहे दो बच्चे झुलसे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवरात्रि के उपलक्ष्य पर कमालगंज कस्बे में कानपुर से आये शैलजा जागरण पार्टी के दो मासूम बाल कलाकार मुंह से आग का करतब दिखाते समय बुरी तरह से झुलस गए| जिन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया|

जागरण अब केवल आस्था का विषय न रहकर एक कमाई का अच्छा खासा साधन बन गया है| जागरण पार्टी के मालिकों के द्वारा पब्लिक की जेब से पैसा निकलवाने के लिए कई तरीके के करतब दिखाने पड़ते हैं| जिससे पब्लिक खुशी खुशी अपनी जेबों से पैसा निकालकर कलाकार को भेंट करती है| कमाई के चक्कर में जागरण पार्टी के मालिक जगह-जगह ज़िंदा सर्पों को गले में लपेटकर नृत्य करते व मुंह में पेट्रोल भरकर आग लगाकर खेल दिखाना एक आम बात हो गयी है|

ऐसी ही एक घटना कमालगंज में पंजाब नॅशनल बैंक के पास शैलजा जागरण पार्टी की तरफ से कलाकार अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे| रात्रि करीब डेढ़ बजे अचानक दो मासूम बच्चे १३ वर्षीय कृष्ण गुप्ता निवासी नवाबगंज कानपुर व १४ वर्षीय शुभम पुत्र बलराम कल्यानपुर कानपुर स्टेज पर आये| दोनों बच्चे अपने-अपने मुंह में पेट्रोल भरकर आये व पलक झपकते ही दोनों ने अपने मुंह में आग लगा ली| यह नजारा देखकर वहां मौजूद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए| उनके मुंह से कई मीटर ऊंची आग की लपटें निकला रही थीं| तभी अचानक दोनों बच्चों के मुंह से निकल रही आग ने एक दूसरे को अपनी गिरफ्त में ले लिया| मासूम बच्चों को जलता देख दर्शकों में अफरा तफरी मच गयी| किसी तरीके से लोगों ने आग बुझाई तत्काल की स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गए| हालत गंभीर होने पर दोनों मासूम बच्चों को कानपुर रिफर कर दिया गया|