फर्रुखाबाद:चक रोड का विरोध कर रहे दबंगों से पिट कर तहसील दिवस में शिकायत करने पहुंचे मनरेगा मजदूरों को पुलिस ने हड़कार बाहर खदेड़ दिया। कार्रवाई के नाम पर मात्र प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया गया। मजदूरों के फावड़े देख दरोगा जी बोले आज फावड़ा लाये हो कल भाला लेकर आयेंगे।
मंगलवार को ब्लाक बढपुर के ग्राम महरूपुर सहजू के ग्राम प्रधान स्नेहलता गाँव में ही विकास कार्य के तहत चकरोड का निर्माण कार्य करवा रही थीं| गांव में हो रहे इस विकास कार्य को कुछ अराजक तत्वों को हजम नहीं हो रहा | जिसके चलते गाँव के ही अखिलेश, शीलू पुत्र राम औतार, मोनू पुत्र रामसिंह कटियार आयेदिन मनरेगा मजदूरों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे|
ग्राम प्रधान स्नेहलता ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा मनरेगा मजदूरों को परेशान कर मारपीट करना उनके लिए मजाक सा बन गया है जिसके चलते आज प्रधान स्नेहलाता व मनरेगा मजदूर तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे| तहसील परिसर में मजदूरों के हांथों में फाबड़े व अन्य हथियार देखकर पुलिसकर्मी भड़क गए और उन्होंने हम सभे को परिसर से बाहर खदेड़ दिया|
प्रधान स्नेहलता ने पुलिस द्वारा की गयी हरकत के बारे एसडीएम से शिकायत की तो एसडीएम ने बताया कि अगर आपको शिकायत करनी ही थी तो अपना शिकायती पत्र लेकर आते फाबड़े आदि हथियार लेकर आने के क्या जरूरत थी| एसडीएम ने बताया कि आज यह लोग फाबडा लेकर आये कल यह लोग भाला लेकर आयेंगें|