थाने में गड़बड़ी मिलने के बाबजूद एसओ को सिर्फ फटकार सके आईजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ( कमालगंज)| रविवार को कानपुर रेंज के आई जी चन्द्र प्रकाश ने थाना कमालगंज के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों व रजिस्टरों में एकरूपता न होने पर एस आई हनुमान प्रसाद पाण्डेय की जमकर क्लास लगाई|

आई जी चन्द्र प्रकाश के कमालगंज थाने पहुँचने पर एस आई हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने सलामी दी| एसओ सुनील कुमार ने आई जी को थाने का निरीक्षण कराया| निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में मिली खामियों के चलते एस आई को जमकर फटकार लगाई| जगह-जगह पर ईटों के ढेर, टूटी बैरकें, जर्जर छतें आदि जगहों का निरीक्षण किया| थाना परिसर में फ़ैली गंदगी को देख आई जी की फटकार एस आई को सुननी पड़ रही थी| उन्होंने तुरंत ही साफ़ सफाई कराने के आदेश दिए|

श्री चन्द्र प्रकाश ने मेट में जाकर निरीक्षण किया वहां चूल्हे पर खाना बनते देख काफी नाराजगी जाहिर की| उन्होंने कहा की जब शासन से आदेश है की गैस के चूल्हे पर खाना बनाया जाएगा तो फिर यहाँ लकड़ी क्यों इस्तेमाल की जा रही है| परिसर में खड़े ट्रैक्टर, बाइक व चार पहिया वाहनों के बारे में पूंछा| उन्होंने कहा की इन खड़े वाहनों की तुरंत ही नीलामी करवा दी जाए|| धारा २०७ के सीज वाहनों के बारे में जानकारी की और बताया कि इन सबका रिकार्ड पता लगाओ कही ये वाहन किसी आपराधी प्रवत्ति के लोगों के तो नहीं है| इन सभी की नीलामी तुरंत करवाई जाए|

जांच-पड़ताल के दौरान थाना दिवस का रजिस्टर चेक किया रजिस्टर में एकरूपता न होने पर नाराजगी व्यक्त की| और सख्त हिदायत दी कि लंबित पड़े मुकद्दमों को शीघ्र निस्तारित किया जाए|

इस दौरान एएसपी बीके मिश्र, एसओ अम्रतपुर सहित पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा|