फर्रुखाबाद: खाद की हो रही कालाबाजरी के विरोध में भाकियू का धरना प्रदर्शन दुसरे दिन भी जारी रहा| भाकियू ने मांगे पूरी न होने पर २३ सितम्बर को विशाल पंचायत का आयोजन कर आमरण अनशन की चेतावनी दी|
सोमवार से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना पर बैठे भारतीय किसान यूनियन(भानु गुट) ने अपनी मांगों को दोहराते हुए बताया कि जनपद में सरकारी समितियों पर उर्वक उपलब्ध नहीं है| जिससे किसान परेशान है| निजी दुकानदार मनमाने दामों पर उर्वक बेच रहे है| सरकारी समितियों पर उर्वक उपलब्ध करायी जाये|
भाकियू माहसचिव श्रीकृष्ण शुक्ला ने बताया कि बरसात के कारण जो माकन गिर गये है उन मकानों का सर्वे करवा कर तथा जो किसान माकन बनवाने में सक्षम नहीं है उन किसानों को काशीराम आवास आवंटन कराये जाये|
जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने बताया कि विकास खंड कमालगंज स्तिथ ग्राम पंचायत सावरिया पुर खंड वक्षेरा में रीलाइंस कंपनी के द्वारा ४ वर्ष पूर्व बीपीएल कार्ड धारकों को कनेक्शन दिए गये थे लेकिन बिजली अभी तक नहीं आई पर बिल बराबर आ रहा है| जांच करते हुए बिल माफ़ करे जाये|
उन्होंने बताया कि यदि समस्यों का निदान नहीं होता है तो २३ सितम्बर को विशाल पंचायत का आयोजन कर आमरण अनशन किया जायेगा|
धरना प्रदर्शन में राज बाबु यादव, फातमा बेगम, राजू पाठक, गजराज सिंह, जगदीश चंद, राम बाबु, राम कुमार, अहिल्वार व दुर्विजय सिंह आदि किसान नेता मजूद रहे|