राष्ट्रीय लोकदल ने पेट्रोलियम मंत्री की निकाली अर्थी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार को कचहरी परिसर में महासचिव कानपुर मंडल दुर्गा राजपूत के नेतृत्व में कई सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल की मूल्य वृद्धि, गैस की कालाबाजारी के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्री की अर्थी निकालकर माननीय राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा|

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पेट्रोल पर बड़ी कीमतें तत्काल वापस ली जाएँ व रसोई गैस की कालाबाजरी बंद की जाए| उन्होंने कहा कि अवैध बसूली के रूप में गैस की रसीद काटते समय साबुन, चाय, बिस्किट या चावल न खरीदने पर उपभोक्ताओं को गैस नहीं दी जाती है व सडकों को गड्डा मुक्त किया जाए आदि मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में पेट्रोल मंत्री की शव यात्रा निकालकर पुतला फूँका|

ज्ञापन देने वालों में दुर्गा राजपूत, राम निवास शाक्य, पंचम सिंह यादव, द्रोण सिंह गंगवार, अखिलेश प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|