फर्रुखाबाद: गुरूवार को फतेहगढ़ स्थित डाक बंगले पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने पत्रकार वार्ता में बीएसपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आयी तो मायावती की संपत्ति जो कि अवैध है जब्त कर ली जायेगी|
विनय कटियार ने बताया कि गुरसहायगंज की दुर्घटना बहुत ही दुखद है| इसमें बसपा सरकार के एक विधायक द्वारा प्रशासन पर अनावश्यक दवाव बनाने की बजह से ये हादसा हुआ| उन्होंने कहा कि बसपा के दागी विधायकों पर प्रदेश सरकार फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं कर रही है व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकद्दमा दर्ज किये जा रहे हैं| प्रशासन ने बसपा विधायक के कहने पर कार्रवाई की तभी अशांति का माहौल बना|
उन्होंने बताया कि कुछ सालों पहले मायावती के पास टूटी साइकिल भी नहीं थी और अपने आपको दलित की बेटी कहती थी| आज के समय में मायावती के पास करोड़ों रुपये की अवैधानिक संपत्ति है| अगर भाजपा की सरकार आयी तो सबसे पहले मायावती की संपत्ति जब्त करायेंगें और विपक्षी पार्टियों को भी बेनकाव करेगें|
श्री कटियार ने बताया कि जिस प्रकार का वातावरण बन रहा है उसके अनुसार तो ऐसा लगता है कि तीनों पार्टियां सपा, बसपा व कांग्रेस साफ़ हो जायेगी| उन्होंने केंद्र सरकार के ऊपर भी जमकर प्रहार करते हुए कहा कि किसानों की हालत बदत्तर होती जा रही है| खाद पर बड़े दाम व गंगापार क्षेत्र में अप्राकृतिक तरीके से बिजनौर छोड़े गए पानी से सैकड़ों बीघा जमीन व किसानों की फसलों का लाखों का नुकशान हुआ है|
इस दौरान भूदेव सिंह राजपूत, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, प्रियांशु दत्त द्विवेदी, पूर्व सांसद मुन्नूबाबू आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे|