महिला आयोग ने मांगी डीएम से आश्रम के विषय में रिपोर्ट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राज्य महिला आयोग की सदस्य नीरजा तिवारी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य महिला आयोग ने जिलाधिकारी से ईश्वरीय विश्व विद्यालय के विषय में रिपोर्ट मांगी है। विदित है कि नीरजा तिवारी ने नगर में संचालित केंद्र की गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए आयोग को पत्र लिखा था। उन्होंने बाहर से अपने बच्चों की तलाश में  आने वाले अभिभावकों को सर्च वारंट के नाम पर कई दिनों तक इंतजार कराने व इस दौरान बच्चों के आश्रम से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिये जाने की संभावना को देखते हुए दिशा निर्देश दिये जाने को भी कहा है।

उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि सिकत्तरबाग स्थित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित का आश्रम विवादों के घेरे में है। को लग्जरी गाड़ियां आती हैं। उनमें हर बार नई लड़कियों के चेहरे दिखाई देते हैं। बांदा की किशोरी व इससे पहले कोलकता की लड़की आश्रम से बरामद हो चुकी है। इससे आश्रम की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं। उन्होंने मीडिया में आयी रिपोर्टों का भी हवाला दिया है। उन्होंने आयोग से सिफारिश की है कि कुछ ऐसा प्राविधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे शिकायत पर पुलिस स्वयं औचक कार्रवाई कर सके। क्योंकि बड़ौत का एक व्यापारी अपनी चार वर्षीय बेटी की खोज में आश्रम आया था। लेकिन सर्च वारंट न होने से चार पांच दिन बाद जब वह वारंट लेकर आया तो पुलिस ने कार्रवाई की। उसका कहना है कि इस बीच आश्रम वालों को समय मिल गया। महिलाओं व बच्चियों का शोषण रोकने के लिए ऐसी संस्थाओं का शासन द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण करवाया जाना चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला आयोग ने नीरजा तिवारी की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी से आख्या मांगी है। जनपद स्तर पर अभी आयोग का पत्र प्राप्त होने की पुष्टि नहीं हुई है।