फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ भोलेपुर की रेलवे क्रासिंग के निकट एक निजी संस्थान में आज NCC की छात्राएं व अन्य छात्राओं ने मिलकर अन्ना की जीत की खुशी में जश्न मनाया|
इस मौके पर मौजूद छात्राओं ने हाँथ में तिरंगा लेकर अन्ना के समर्थन में जमकर नारे लगाए| इस दौरान छात्राओं का प्रतिनिधित्व कर रही मिस फर्रुखाबाद स्वाती भारद्वाज ने कहा कि आज का दिन हर हिन्दुस्तानी के लिए सर ऊंचा करने का दिन है| हमें गर्व करना चाहिए कि अन्ना हजारे जैसे महान समाजसेवी हमारे देश में हैं| जिन्होंने न सिर्फ देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने का व्रत लिया बल्कि देश के सभी युवाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने की राह दिखाई|
इसी क्रम में निहारिका पटेल ने कहा कि लोकपाल बिल पारित होने के बावजूद भी हमारी जंग अभी भी जारी रहेगी| हम किसी भी भ्रष्टाचारी पर उंगली उठाते हैं तो हमारी उंगली और भी मुड़ती है| आज जरूरत है कि हम ऐसे भ्रष्टाचारियों को रोंके| आज पूरे देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने का अवाहन करना चाहिए ताकि अन्ना हजारे की इस लड़ाई में हम सब उनका साथ दे|
इस दौरान उपासना सिंह, प्राची कटियार, खुशबू कटियार, सुमन, नीलम, यश, राहुल, जितेन्द्र आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे|