‘प्रस्ताव पास होने के 1 घंटे बाद अनशन तोड़ेंगे अन्ना’

Uncategorized

नई दिल्ली। अन्ना हजारे के अनशन का आज 12वां दिन है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संसद में चर्चा के दौरान जैसे ही अन्ना हजारे की तीन मांगों पर प्रस्ताव पास होगा, उसके एक घंटे बाद अन्ना अपना 12 दिन लंबा अनशन तोड़ देंगे। जानकारी के मुताबिक अन्ना अनशन के साथ साथ रामलीला मैदान पर चल रहा धरना भी खत्म कर सकते हैं क्योंकि संसद में प्रस्ताव पारित होने के बाद उसे कानून की शक्ल लेने में 1 से डेढ़ महीने का वक्त लग सकता है और इतने लंबे समय तक धरना देना ठीक नहीं होगा।

इस पूरी घटना पर देश की निगाहें लगी हुई हैं। सरकार को डर इसका भी रहा है कि हो सकता है अन्ना प्रस्ताव पारित होने के बाद भी अपना अन्ना अनशन न तोड़ें। अन्ना की तीन मांगे थी, लोवर ब्यूरोक्रेसी को लोकपाल के अंदर लाओ। राज्यों में लोकायुक्त बने और सिटीजन चार्टर बने। संसद के अंदर प्रस्ताव में यदि सरकार की ओर से कमिटमेंट दिया गया तो अन्ना को अनशन तोड़ने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसके साथ ही खबर ये भी है कि प्रस्ताव पास होते ही अन्ना बेशक अपना अनशन तोड़ दें लेकिन रामलीला मैदान में चल रहा उनका धरना जारी रहेगा। इस धरने के मानसून सत्र के अंतिम दिन तक चलने की उम्मीद है। चूंकि संसद में एक से डेढ़ महीने के अंदर कानून बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसलिए अन्ना टीम इस पूरी प्रक्रिया का इंतजार करने के लिए भी तैयार हो गई है।