बाढ़ से बुरी तरह घिरे तीन ग्रामों को प्रशासन ने दीं नावें

Uncategorized

फर्रुखाबाद (शमसाबाद): बाढ़ के कारण हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गयी है। दर्जनों ग्रामों में बाढ़ का पानी घुस गया है। चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिरे बाजीदपुर, चितार व गुटैटी दक्षिण के ग्रामीणों को प्रशासन ने आवागमन के लिये नावें उपलब्ध करादी है।

गंगा व रामगंगा में एक साथ उफान आने से बाढ़ की स्थिति अब भयावह होने लगी है। क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में बाढ़ का पानी घरों में घुसने लगा है। साधौ सराय व समैचीपुर तो पूरी तरह बाढ़ से कट से गये है। बाजीदपुर, चितार व गुटैटी दक्षिण चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर जाने के कारण इनका संपर्क शेष संसार से कट सा गया है। इन गांवों में बचे ग्रामीणों के आवागमन के लिये जिला प्रशासन ने नावें उपलब्ध करादी हैं। उपजिलाधिकारी कायमगंज डा. महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बाढ़ राहत से जुड़े अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दे दिये गये हैं।

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि को नजर में रखते हुए उपजिलाधिकारी ने शमसाबाद के बाढ़ ग्रसित गांव समैचीपुर चितार, गुटैटी दक्षिण, वाजीदपुर, कैलियाई, सैदपुर रहमादादपुर का जायजा लिया। इन गांवों में पानी घरों के अन्दर प्रवेश कर गया है।


बाढ़ चौकी पर एनएनएम अनुपस्थिति

कायमगंज: निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रामजी को पंचायत घर कासिमपुर तराई बाढ़ चौकी पर तैनात एएनएम मिथलेश कौर अनुपस्थित मिली। उन्होने बताया कि इनके विरूद्ध कर्रवाई की जायेगी।