फर्रुखाबाद: रोडवेज कर्मचारियो ने शुक्रवार को अपने साथी के साथ हुई मारपीट के मामले में रविवार को फेतेहगढ़ स्थित रोडवेज कार्यालय में बैठक के बाद जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कर्मचारियों का जुलूस जिलाधिकारी आवास पहुंचा। यहां पर घरना देने पर डीएम ने कोतवाली फतेहगढ़ को कार्रवाई के निर्देश दिये। कर्चारियों का जुलूस नारे बाजी करता हुआ कोतवाली पहुंचा तो वहां पर उनको मेडिकल रिपोर्ट आने पर एफआईआर लिखने का आश्वासन देकर टरका दिया बया। कर्मचारियों ने 48 घटे में कार्रवाई न होने पर बसों के चक्का जाम की चेतावनी दी है।
विदित है कि शुक्रवार रात्रि चालक श्यामकुमार मिश्र से नेकपुर कला (ओवरब्रिज) फतेहगढ़ के पास बाइक सवार व उसके 2 अज्ञात साथियों ने मारपीट की थी। चालक श्यामकुमार मिश्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध यूनियन के शाखा अध्यक्ष गुड्डू शुक्ल ने रविवार को फतेहगढ़ रोडवेज वर्कशॉप में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के उपरांत शाखा अध्यक्ष शुक्ला के नेतृत्व में संगठनमंत्री प्रदीप चतुर्वेदी, मंत्री नीरज शुक्ल तथा मोहम्मद कासिम, जंडैल सिंह समेत 2 दर्जन कर्मचारी बस में सवार होकर एसपी आवास पहुंचे, एसपी ने शाखा अध्यक्ष से फोन पर वार्ता की, इसके उपरांत सभी लोग जिलाधिकारी आवास गये। वहां डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर अशोक लाल ने पदाधिकारियों से भेंट कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचे रोडवेज कर्मचारियों ने वहां मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक से हमले की रिपोर्ट की प्रति मांगी लेकिन मुंशी ने प्रति मुहैया नहीं करायी तो कर्मचारियों ने सांठगांठ का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा तरमीम कर कार्रवाई की जयेगी।