आलू किसान को दलालों से बचाने की गुहार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद:आलू किसानों की समस्याओं के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की ओर से एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर किसान नेता अशोक कटियार ने कहा कि मंडी में किसान का आलू चार रुपये बिक रहा है व बाजार में आम आदमी को दस रुपये का भाव मिल रहा है। बीच का मुनाफा दलाल उड़ा रहे हैं। इसको रोकने की जरूरत है।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाईयों ने राज्यपाल को संबोधित ५ सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा|ज्ञापन में मांग की गयी कि सरकार उचित मूल्यों पर आलू की बिक्री सुनिश्चित कर उपभोक्ताओं को शोषण से बचाये जिससे किसानो को लाभकारी मूल्य प्राप्त हो सके, आलू के परिवहन पर सरकार सब्सिडी दे, आलू के निर्यात की व्यवस्ता सुनिश्चित की जाये, आलू उत्पादक जिलों में आलू पर आधारित उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहन देकर करों से मुक्त रखा जाये|

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से बृज किशोर मिश्रा, संतोष कुमार, अशोक कटियार, कुंज बिहारी वर्मा, विपिन सेनी, सकटे लाल वर्मा, ओम प्रकाश, रामदास आदि मौजूद रहे|