डीएम आवास पर खुला बिजली कंट्रोलरूम

Uncategorized

फर्रुखाबाद,: जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर बिजली कंट्रोलरूम खोल दिया गया है। सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता स्तर के अधिकारी 24 घंटा ड्यूटी करेंगे। जिलाधिकारी रिग्जियान सैंफिल ने अधिशासी अभियंता नगर व ग्रामीण से कंट्रोलरूम में लगायी गई ड्यूटी का चार्ट तलब किया है।

लाइन फॉल्ट व अन्य तकनीकी कमियों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण जनता में आक्रोश होने से आयेदिन रोड जाम, धरना प्रदर्शन किये जा रहे हैं। शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। 2 अगस्त से शहर में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने कैंप कार्यालय पर विद्युत कंट्रोलरूम स्थापित कर दिया, जहां विद्युत विभाग के सहायक अभियंता व अवर अभियंता 24 घंटा ड्यूटी करेंगे।

कंट्रोलरूम पर विद्युत संबंधी शिकायतें एक रजिस्टर पर दर्ज की जाएंगी, जिनका निस्तारण तत्काल कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नगर व ग्रामीण को कंट्रोलरूम में अवर व सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर चार्ट भेजने के आदेश दिये हैं।