डेढ़ माह से अगवा किशोरी की तलाश में भटक रहे परिजन

Uncategorized

पुलिस पर आरोपी के बजाय रिश्तेदार को परेशान करने का आरोप

फर्रुखाबाद: डेढ़ माह से गायब किशोरी की तलाश में उसके परिजन दर दर भटक रहे हैं| उधर किशोरी भी पुलिस को गलत जानकारी देकर परेशान कर रही है|

थाना शमसाबाद के ग्राम गढ़रियन नगला चिलसरा निवासी रामबाबू ने आज फिर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पुत्री को बरामद कराये जाने की गुहार लगाई| एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया|

रामबाबू ने बताया की गाँव के जयलाल का बेटा सुनील ३१ मई को रात ८ बजे मेरी पुत्री किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया| रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बावजूद थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की| पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सुनील से पूंछतांछ कर उसे छोड़ दिया और उल्टे हमारे रिश्तेदार के पुत्र विपिन की तलाश में उसके परिजनों को परेशान करने लगी| जबकि विपिन बाहर नौकरी करता है|

पीड़ित रामबाबू ने बताया कि एसओ ने फोन पर हमारी पुत्री से बात की और मुझे बताया कि लड़की विपिन व राहुल का भी नाम ले रही है| लेकिन पुलिस ने अभी तक राहुल से पूंछतांछ नहीं की और न ही किशोरी को बरामद करने का प्रयास किया| किशोरी का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया| पूंछे जाने पर उसने अपना पता बुलंदशहर बताया| जबकि सर्विलांस से उसकी लोकेशन सीतापुर की थी|

पुलिस का मानना है कि लड़की का अपहरण नहीं बल्कि अपनी मर्जी से गयी है और गलत जानकारी देकर परेशान कर रही है|