फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रवेश संकट के समाधान को कलक्ट्रेट में प्रधानाचार्यो की बैठक हुई। इसमें शहर की छात्राओं के नवीं कक्षा में दाखिले की समस्या का समाधान नहीं निकल सका। सिटी मिशन गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या कु.डेजी हिल्स ने कहा कि दाखिले के लिए अभिभावक दवाव बनाते हैं और प्रवेश न करने पर देख लेने की धमकी भी देते हैं|
शहर के बालिका विद्यालयों कनोडिया, एनएकेपी व सिटी मिशन में नवीं कक्षा के नये प्रवेश लेने से सभी प्रधानाचार्या ने अधिकारियों से हाथ जोड़ लिए। कनोडिया की अरुंधती सिंह ने कहा कि कक्षा 9 में चार अनुभाग हैं। हमारे कालेज की 8वीं पास 370 छात्राओं के दाखिले से दूसरे स्कूलों के प्रवेश संभव नहीं हैं। एनएकेपी की सरला मिश्रा ने कहा कि स्कूल की छात्राओं से ही नवीं कक्षा की सीटें फुल हो गयीं। ऐसे में अतिरिक्त प्रवेश कैसे लें।
सिटी मिशन की प्रधानाचार्या ने कहा कि एनएकेपी व कनोडिया द्वारा वाह्य स्कूलों के दाखिले न करने से हमारी जान सांसत में है। छात्राओं व अभिभावकों के साथ ही नेताओं ने नाक में दम कर दी है। प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय मंत्री डा.वीरेन्द्र देव चतुर्वेदी ने कहा कि शहर के गर्ल्स कालेजों में पुलिस तैनात हो अन्यथा 31 जुलाई तक कहीं अप्रिय घटना हो सकती है। राजकीय बालिका की मीना यादव ने भी नवीं में समस्या बतायी।
शहर के बालकों के स्कूलों में रस्तोगी के संतोष त्रिपाठी, नगला खैरबंद के सुरेश पाल शाक्य, टिलियां के श्यामपाल सिंह, महेश चन्द्र वर्मा आदि ने कहा कि वह अतिरिक्त दाखिले कर सभी को प्रवेश दे देंगे। रखा फतेहगढ़ की प्रधानाचार्या रोजमेरी चन्द्रा ने कहा कि हमारे यहां सीट खाली हैं। फर्रुखाबाद की 20 छात्राएं तक हो जायें तो बस भेज देंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी शर्मा व डिप्टी कलेक्टर सीपी उपाध्याय ने कहा कि प्रधानाचार्य प्रवेश समस्या दूर करने में सहयोग दें। गर्ल्स कालेजों की सुरक्षा को डीएम की ओर से एसपी को पत्र भिजवाया जायेगा।