मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस सासद मोहम्मद अजहरुद्दीन को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह मुरादाबाद के एक हिंसा प्रभावित गाव की ओर जा रहे थे।
यादव को जहा दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं मुरादाबाद के सांसद अजहरुद्दीन को मुरादाबाद की पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया जब वह असतालपुर गाव की ओर जा रहे थे, जहा क्रुद्ध भीड़ द्वारा बुधवार को की गई आगजनी और ईंट-पत्थर फेंके जाने के कारण पुलिस उप महानिरीक्षक घायल हो गए थे।
बताया जाता है कि यह भीड़ पुलिस द्वारा गाव में महिला के साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी। पुलिस ने बताया कि यादव को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने समर्थकों के साथ गाव जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उस इलाके में धारा 144 लागू होने के कारण यादव को गिरफ्तार किया गया है।
यादव ने कहा कि पुलिस ने उन्हें अवैध तरीके से गिरफ्तार किया है और मायावती सरकार पर आरोप लगाया कि वह नेताओं की आवाज को दबा रही है।