फर्रुखाबाद: अगले माह के वेतन के साथ राज्यकर्मियों को छह प्रतिशत डीए देने के साथ उन्हें तीन प्रतिशत की वेतनवृद्धि देने की भी तैयारी की जा रही है। जुलाई माह में इसकी घोषणा की जाएगी। वित्त विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इन्क्रीमेंट देने पर सरकार पर हर माह सरकार पर करीब 65 करोड़ रुपये व्ययभार आने का अनुमान है।
विदित है कि हर साल जुलाई माह में कर्मचारियों को इन्क्रीमेंट देय होता है। इसी के चलते डीए देने की योजना बनाते ही वित्त विभाग ने वेतन वृद्धि की भी तैयारी शुरू कर दी थी। सूत्रों के अनुसार डीए से पहले ही इन्क्रीमेंट कर्मचारियों के वेतन में जुड़ जाएगा। इससे लगभग पंद्रह लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। वैसे सरकार इतना सब देने के बाद भी समस्या से उबर पायेगी, यह कहना मुश्किल है। केंद्र सरकार इस माह या अगले माह किसी भी वक्त फिर महंगाई भत्ते की घोषणा कर सकती है। अभी इसका अनुमान नौ फीसदी लगाया जा रहा है। इसके बाद राज्य सरकार पर फिर महंगाई भत्ता देने का दबाव बढ़ जाएगा।