फर्रुखाबाद: कांग्रेस की ओर से प्रदेश व्यापी आंदोलन के क्रम में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश न लगने के विरोध में मायावती सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की। कलक्ट्रेट में धरने के बाद कांग्रेसियों की ओर से इस आशय का राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम रवींद्र कुमार को सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रही अराजकता व महिलाओं के विरुद्ध हो रहे दुराचार के मामलों के साथ डा. सचान की जेल में हत्या को निशाना बानाकर सरकार पर करारे प्रहार किये। जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। शहर के मोहल्ला साहब जादगान में 11 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म हुआ। जिस पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है। चोरी और डकैती की घटनाओं का बोलबाला है। इस तरह बढ़ रही घटनाओं से महिलाओं और लड़कियों का घर से निकलना दूभर हो गया है।
नगर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ल ने कहा कि लखनऊ जेल में डिप्टी सीएमओ डा. सचान की हत्या का खुलासा प्रदेश सरकार नहीं कर रही है। इस हत्याकांड में अधिकारियों की मिलीभगत है। अगर सही प्रकार से खुलासा किया गया तो कुछ नेताओं की भागेदारी निकलेगी। जिला मंत्री जीतू मिश्र ने कहा कि इस सरकार में अधिकारी गैर कानूनी कार्य कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम रवींद्र कुमार को सौंपा। जिसमें प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इस मौके पर अशोक सिंह, राकेश सागर, डा.दिनेश चंद्र, दीप्ति सिंह, सतीश पांडेय, वीरेंद्र मिश्र, श्रीनरायन त्रिवेदी, असलम खां, आरवी सिंह, राघवेंद्र मोहन, अजय निराला, सतीश पांडेय, दीप्ति सिंह, जेडी यादव, राघवेंद्र सिंह उर्फ रामू समेत कई लोग मौजूद थे।