जुआं के लिए रोशनी न करने पर मारपीट व फायरिंग

Uncategorized

गोली से घायल अस्पताल में

फर्रुखाबाद: जुआं खेलने के लिए बीती रात रोशनी का इंतजाम न करने से गुस्साए जुआरियों ने महिला व उसके बेटे की पिटाई कर मोबाइल फोन लूट लिया और फायरिंग करके घर के मुखिया को घायल कर दिया|

थाना नवावगंज पुलिस ने ग्राम पुठरी निवासी ६५ वर्षीय घायल नन्हेलाल राठौर को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| नन्हे की तीमारदारी में लगे उनके बेटे राम सच्चे ने बताया कि बीते रात घर से करीब २०० मीटर दूर दीपूलाला की जगह पर जुआं हो रहा था| रात २बजे कुप्पी बंद हो जाने पर सुरेन्द्र घर के बाहर लेटी माँ कुंती देवी से तेल माँगा तो माँ ने दरबाजा खुलबाकर अपनी कुप्पी दे दी|

कुप्पी में तेल कम होने के कारण सुरेन्द्र ने कुप्पी को भरने को कहा तो माँ ने तेल होने से मना कर दिया इसी बात पर सुरेन्द्र ने माँ की चप्पलों से पिटाई की तथा भाई उमेश से उसका मोबाइल रोशनी करने के लिए ले लिया और उसका मोबाइल लेकर चले गए|

केरोसीन न देने की रंजिश में आज सुबह ६ बजे मानसिंह के पुत्र औआ वीरे, सुरेन्द्र, मलखान के पुत्र रेनू, देवेन्द्र आदि ने घर पर आकर मारपीट की| डटकर मुकाबला किये जाने पर वह लोग भाग गए| और बाद में असलहों से लैस होकर पड़ोसी की छत से धुआंधार फायरिंग की| सिर में गोली लगने से पिता घायल हो गए| पुलिस हमलावर वीरे व उनके रिश्तेदार को पकड़कर ले गयी|

एसओ सुनील दत्त फायरिंग व गोली लगने की बात सुनते ही भड़क गए| उन्होंने बताया कि ग्रामीण के सिर में मामूली चोट लगी है| पीएचसी पर डाक्टर न होने के कारण उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया|