रामदेव मामले पर बीजेपी ने केंद्र को घेरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दिल्ली में भ्रष्टाचार और काले धन मामले पर बाबा रामदेव के अनशन पर हुए बर्बरता पूर्वक अत्याचार पर देश के कोने कोने में केंद्र और कांग्रेस सरकार की भर्सना हो रही है| उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में भी जिला कलेक्टर के कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी ने धरना और अनशन किया|

अनशन में डॉ रजनी सरीन ने सोते हुए 25 हजार से ज्यादा औरतो बच्चो पर आशू गैस छोड़ने को देश का सबसे कला दिन बताया| उन्होंने कहा ये घटना बिलकुल अंग्रेजो के ज़माने की जलियावाला बाग़ जैसी घटना थी| आखिर सोते हुए लोग कौन सी हिंसा कर रहे थे या कौन सा कानून तोड़ रहे थे| बच्चो औरतो पर लाठी चार्ज किया गया| अनशन को प्रदेश भाजपा मंत्री मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शाक्य, गुड्डे, प्रोफ़ेसर जीतेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह, आदित्य मिश्र, मीरा सिंह, सुमन सहित कई दर्जन भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए|


जारी…