फर्रुखाबाद- काले धान और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव के रामलीला मैदान में चल रहे आंदोलन को आधी रात को पुलिसिया कार्रवाई कर बलपूर्वक समाप्त करने के बाद सवालों के घेरे में आयी केंद्र सरकार के बचाव मे कूदी कांग्रेस ने अब बाबा रामदेव को ठग तक कह डाला है।
रामलीला मैदान पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार के बचाव में सामने आये कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव ने अनशन शुरू करने से पूर्व उसे शनिवार को समाप्त कर देने का लिखित अश्वासन दिया था। आश्वासन के अनुरूप तय समय सीमा के बाद भी अनशन समाप्त किये जाने की घोषणा न किये जाने के कारण सरकार को बाबा का लिखित पत्र मीडिया के सामने सार्वजनिक कर दिया।
निहत्थे सत्याग्रहियों, महिलाओं और बूढों पर रात में पुलिस कार्रवाई के विषय में दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति अपने आश्वासन से मुकर जाये वह ठग की श्रेणी मे आता है। और एक ठग के साथ जो व्यवहार होना चाहिये वह किया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह का जमावडा बाबा ने रामलीला ग्राउंड पर लगा रखा था वह अपने आप में सुरक्षा के लिये खतरा हो गया था। इस लिये इस खतरे से निबटने के लिये इस प्रकार की कार्रवाई आवश्यक थी।