फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते तीन दिनों से भीषण ठंड ने जनपद में लोगों की दुश्वारियों को बढ़ा दिया है। आलम यह है कि बुजुर्ग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं वहीं सर्दी-खांसी के मरीजों की तादात बढ़ने लगी है। कोल्ड स्ट्रोक के मामलों में भी तेजी से इजाफा होने लगा है। उधर, सुबह एवं देर रात घने कोहरे की चादर ने वाहनों के पहिए रोकने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को कोहरा तो खास नही पड़ा लेकिन सूरज भी अपनी गर्मी नही दिखा सका| पूरे दिन माहौल में सर्दी बरकरार रही|
ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी सर्दी का अहसास हुआ और लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। घरों में भी पंखें चलना बंद हो गए। सूरज सुबह देर से आया। दिनभर उसका असर मद्धम रहा।