फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सेवावृत्त के तहत आयोजित किये गये सामूहिक विवाह समारोह का सोमवार को 18 वां आयोजन था| सामूहिक विवाह में एकता और अखंडता को मजबूत होते देखा गया। सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार हुए और सामाजिक रीति-रिवाजों, परंपराओं से दांपत्य सूत्र में 75 जोड़े बंध गये|
शहर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित किये गये सामूहिक विवाह का आयोजन पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल अपने पिता स्वर्गीय विशन स्वरूप अग्रवाल की स्मृति में अपनी पत्नी पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के साथ बीते 17 सालों से आयोजित करते आ रहे हैं | सोमवार को उनका 18 वां आयोजन था| जिसमे कुल 76 जोड़ो का विवाह होना था, लेकिन एक दुल्हे के ना आनें पर कुल 75 जोड़ो का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी डा. संजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल आदि भी पंहुचे | हजारों की संख्या में समारोह में आये लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी|पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल नें बताया कि एक दूल्हा शीलू पुत्र मनोज कुमार निवासी नारायनपुर नही आ सके, उनका विवाह बाद में सम्पन्न कराया जायेगा | आज 75 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया| इस दौरान सुधांशु दत्त द्विवेदी, संजय गर्ग, हीरा गुप्ता, सुन्दर गुप्ता, संजू गुप्ता, सौरभ गुप्ता, भप्पू सोनी, जेंटल दीक्षित, पंकज दीक्षित आदि रहे|