फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)सोमवार सुबह सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल का शव सरकारी आवास में ही फांसी के फंदे पर झूलता मिला| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम करानें के बाद उसे परिजनों को सौंपा दिया|
हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के जबल जमरोट सोलन निवासी 59 वर्षीय देशराज कौंडल फतेहगढ़ में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैंनात थे| वह सेना के कैंट आफीसर्स लीविंग क्षेत्र के आवास संख्या ईडब्लूटी 4/2 में रह रहे थे| फिलहाल वह अकेले ही रह रहे थे| वर्तमान में उनका परिवार शिमला में रह रहा है| सोमवार सुबह उनका शव सरकारी आवास में पंखे पर रस्सी के सहारे फांसी पर झूलता मिला| मेजर नरेश चंद्र द्विवेदी की तहरीर पर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय, फतेहगढ़ कोतवाल गाेविंद हरि वर्मा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच और जाँच की| पुलिस नें शव को कार्यवाही के बाद पोस्मार्टम के लिए भेजा| सूचना पर मृतक लेफ्टिनेंट कर्नल का पुत्र आयुष राजपूत पंहुचा| शव का पोस्टमार्टम डा. डा. लोकेश राजपूत ने किया| जिसमे मौत 6 से 7 घंटा पूर्व फंदा लगने से दम घुटने के कारण होना बतायी गयी| सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय ने बताया कि ले. कर्नल ने फांसी लगाकर जान दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।