फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दीपावली के त्योहार पर यातायात सुगम बनाने के लिए सीओ सिटी नें रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है| जो सोमवार रात 12 बजे से शुरू होकर 3 नवंबर रात 12 बजे तक लागू रहेगा|
सीओ सिटी एश्वर्य उपाध्याय के जारी किये गये आदेश के अनुसार लालगेट से चौक बाजार, पक्कापुल तक चार चार पहिया वाहन प्रतिबंधित होंगे, तिकोना चौकी से चौक बाजार से लाल दरवाजे तक कोई भी भारी वाहन टैम्पों, ई-रिक्शा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित, साहबगंज चौराहे से कोतवाली फर्रुखाबाद की तरफ चार पहिया वाहन, टैम्पों, ई-रिक्शा पूर्ण प्रतिबंधित, दो पहिया वाहनों की पार्किंग कमला टाकिज, गुरुकुल विद्यालय के सामने व आईटीआई चौराहे के पास रहेगी|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के आर्मी चौराहा से अंदर मुख्य बाजार में चार पहिया वाहन, टेम्पों, ई-रिक्शा का प्रवेश वर्जित, आर्मी चौराहा पेट्रोल पम्प से अन्दर मैन बाजार की तरफ सभी बड़े वाहन के साथ ई-रिक्शा पूर्ण प्रतिबंधित होंगे| जिला जेल से आने वाले वाहन फतेहगढ़ मैं न बाजार की तरफ, एलआईसी तिराहे से अंदर आनें वाले सभी बड़े वाहन प्रतिबंधित होंगे| दो पहिया वाहनों की पार्किंग केद्रीय विद्यालय के सामने, ब्लू हैंबन होटल के सामने, रोडबेज वर्कशॉप के सामने व कुमार पेट्रोल पम्प के सामने रहेगी|