चार दिन बाद लेखपालों का धरना फिलहाल स्थगित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवाबगंज के उखरा में लेखपालों के साथ मारपीट हुई घटना के बाद आक्रोशित हुए लेखपाल संघ नें चार दिन धरना प्रदर्शन किया | इस दौरान पुलिस नें महिलाओं सहित 16 को जेल भी भेजा| फिलहाल एडीएम के आश्वासन पर लेखपाल संघ का धरना फिलहाल स्थगित किया गया|
लेखपाल संघ बीते 1 अक्टूबर से तहसील सदर में धरना प्रदर्शन कर रहा था| जिसमे प्रमुख रूप से लापरवाही करनें में नवाबगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी को निलंबित करने, मुकदमे में नामजद व वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों पर विधिक कार्यवाही , लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस,तीनों तहसीलों के निर्दोष लेखपालों पर अधिकारीयों द्वारा की गयी कार्यवाही वापस लेनें की मांग रखी गयी थी| फिलहाल बीते दिन अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति नें तहसील सदर आकर ज्ञापन लिया था| जिसमे बचे हुई तीन मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कराने के भरोस के बाद शुक्रवार को लेखपालों का धरना समाप्त हो गया|
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अजीत द्विवेदी नें बताया कि एडीएम व तहसीलदार के आश्वासन पर फिलहाल धरना खत्म किया गया है| जल्द एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से भेट करेगा|