जिला जेल में माँ शक्ति की स्थापना

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल में नवरात्र के अवसर पर माँ शक्ति की स्थापना की गयी| नवरात्र में जेल में निरुद्ध बंदी भी माँ की पूजा में हिस्सा लेंगे|
गुरूवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिला जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद नें माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करायी | जिससे अब जेल अधिकारियों के साथ ही बंदी भी माँ की उपासना करेंगे| बंदी आरती के साथ ही साथ भजन आदि में भी हिस्सा लेंगे|
जिला जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद नें बताया की शक्ति की पूजा से बंदियों का मानसिक तनाव भी कम होगा| आज पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा की मूर्ति पधारी गई । जेल अधीक्षक ने मां दुर्गा की प्रथम आरती कर नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रे की पूजा अर्चना का आरंभ किया । उपकारापाल सरोज देवी व कृष्णा कुमारी द्वारा मां दुर्गा का संपूर्ण श्रृंगार किया । उपकारापाल वैभव कुशवाह ने पूजा अर्चना की । कारागार में 200 पुरुष बंदियों और 15 महिला बंदियों द्वारा व्रत रखे गए है । जेल प्रशासन की तरफ से उन्हे व्रत रखने पूर्ण सहयोग किया जा रहा है । व्रत खोलने के लिए 750 ग्राम उबला आलू, 500 ग्राम दूध,60 ग्राम चीनी और फलाहार के लिए दो केला प्रदान किए जा रहे । बंदियों के परिवारीजन जो जेल पर मिलने आते है उनके लिए भी पूजा पाठ की व्यवस्था की गई उन्हे प्रसाद का वितरण किया जा रहा है ।