नवरात्र पर बाजार में खरीदारी को उमड़े श्रद्धालु

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर बुधवार को बाजार में श्रद्धा उमड़ पड़ी। लोगों ने नवरात्र अनुष्ठान व देवी की उपासना के लिए पूजन सामग्री समेत श्रृंगार का सामान खरीदा। गुरुवार तड़के कलश स्थापना के साथ भवगती के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप का पूजन किया जाएगा। देवी मंदिरों में भी पूरे दिन साफ सफाई का क्रम चला।
शहर के बाजारों में गोला नारियल, हवन सामग्री, पान फूल बताशा, रोली अक्षत, कलश, कलावा आदि की खरीद को तांता लगा रहा। लोगों देवी की प्रतिमाएं भी खरीदी। वाहनों के दबाव, ग्राहकों की भीड़ और ठेलों के घूमने से बाजार की गलियां पैक हो गई। ग्राहकों की भीड़भाड़ से बुधवार दोपहर से शाम तक दोपहिया वाहन चालकों को बाजार में बाइक लेकर जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इससे ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ा गई।श्राद्ध की वजह से बाजार में 15 दिनों से सन्नाटा था। सर्राफा बाजार में तो काफी दिनों से खामोशी छाई हुई है। 
मन्दिरों में सभी तैयारी पूरी
जिले भर के सभी देवी मन्दिरों में नवरात्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयीं है| बढ़पुर शीतला माता मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सचिन कटियार नें बताया कि मन्दिर की साफ सफाई और सजावट का सभी कार्य पूर्ण हो गया है| श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पूरे मन्दिर परिसर में 19 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं| वहीं मन्दिर के मुख्य द्वार की जगह को भी बड़ा किया गया है| श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कूलर की भी व्यवस्था की गयी है| सुबह चार बजे मन्दिर खुलेगा, सुबह 5 बजे आरती और 6 बजे हबन पूजन के साथ दिन भर देवी दर्शन क दौर चलेगा |