खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर गंगा, तीन दर्जन गांवों में बाढ़ का संकट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गंगा मंगलवार को खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर पंहुच गयीं | जिससे गंगापार के ग्रामीणों पर संकट के बादल छा गये हैं| तीन दर्जन गाँव बाढ़ की चपेट में हैं||

अमृतपुर तहसील क्षेत्र बदायूं रोड पर चित्रकूट डीप पर पानी की तेज धार चल रही है| राजेपुर थाना पुलिस ने दोनों तरफ से बैरियर लगाकर आवागमन बंद कर दिया है| डीप पर पीआरडी जवान भी डियूटी लगायी गयी है| जोगराजपुर, रामपुर, कंचनपुर सबलपुर, जगतपुर, आशा की मैडया, उदयपुर, अंबरपुर, चित्रकूट, बरुआ, बीमायरी, लयाकपुर, नगरिया जवाहर, कुतलुपुर, गौटिया पश्चिमी, तीसराम की मडैया, कुडरी सारंगपुर, माखन नगला, रामप्रसाद नगला, कालिका नगला, नगला दुर्गा, कछुआ गड़ा, दहेलिया, दारापुर, कनकपुर, सैदपुर, शेरखार, गोटिया बदनपुर, खानपुर, भुडिया भेडा, भावपुर चौरासी आदि गांव में बाढ़ का पानी दस्तक दे दी है|
गंगा और रामगंगा का जलस्तर
मंगलवार को गंगा का जलस्तर 5 सेंटीमीटर बढ़कर खतरे के निशान के पार 137.15 मीटर पर पहुंच गया है। नरौरा बांध से गंगा में 16,2,668 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। हरिद्वार बैराज से 75,299 क्यूसेक व बिजनौर बैराज से 79,567 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे गंगा का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। उधर रामगंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़कर चेतावनी रेखा 136.60 मीटर ऊंचाई पर पहुंच गया है। रामगंगा की चेतावनी रेखा 136.60 मीटर दर्ज है। खोह , हरेली , रामनगर बैराज से 17557 क्यूसेक पानी रामगंगा में छोड़ा गया है इससे रामगंगा के जलस्तर और बढ़ने की आशंका है।