पुलिस अधीक्षक ने खुफिया विभाग के सूचना तंत्र को सक्रिय किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने आज स्थानीय अभिसूचना इकाई के कर्मचारियों को नुख्से बताकर सूचना तंत्र को सक्रिय किया| श्री सागर ने कोतवाली फतेहगढ़ के भवन में स्थित LIU का व्यापक निरीक्षण किया|

इस दौरान श्री सागर ने फालतू कबाड़ को हटाने, लकड़ी के जर्जर दरबाजे की जगह लोहे का गेट लगवाने, खराब टीवी व कूलर को बदलवाने एवं फर्नीचर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया| विभागीय रिकार्ड के निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों को शीघ्र ही दूर करने की हिदायत दी| कर्मचारियों को समझाया कि उन्हें राष्ट्रद्रोही, आतंकवादी, राजनैतिक एवं आपराधिक घटनाओं की जानकारी के लिए हर समय सतर्क रहना चाहिए और सम्बेदंशील घटनाओं की जानकारी तुरंत ही अधिकारियों को दें|

श्री सागर ने नकली नोट की जांच-पड़ताल करने वाली मशीन को चलवाकर उसमे १०० के नोट की पहचान करवाई| उन्होंने बताया कि जो विदेशी जिले में ८० दिन से अधिक प्रवास करे उसके लिए LIU कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है| निरीक्षण के दौरान LIU इंस्पेक्टर गजराज सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे|