गैस प्लांट के मजदूर की मौत, परिजनों नें किया हंगामा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गैस प्लांट के मजदूर की अचानक सीने में दर्द उठनें से मौत हो गयी| परिजनों नें सूचना ना देनें का आरोप लगाया है |
कोतवाली मोहम्मदाबाद के गैसिंगपुर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड प्लांट पर ग्राम सकबाई निवासी जगेन्द्र पुत्र इजेंद्र सिंह बीते काफी दिनों से मजदूरी का कार्य कर रहा था| रविवार को भी वह सुबह 5:30 बजे काम के लिए घर से प्लांट पर आया| मिली जानकारी के मुताबिक़ वह सीने में दर्द की शिकायत मिली| गेट पर एंट्री कराने के बाद जगेंद्र अपने सिलेंडर सील पंच का कार्य करने लगा। लगभग सुबह 7 बजे अचानक सीने में दर्द होने पर जगेंद्र वही गिर पड़ा। साथ में वही काम कर रहे साथ दीपक व अंकित ने पकड़कर लिटा दिया और अपने सुपरवाइजर के साथ अपने फ्लोर ऑफिसर सुभाष चंद्र शर्मा को जानकारी दी। जिसके बाद सूचना मिलने पर परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर गये जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजन ने मृतक के शरीर को गैस प्लांट में लाकर रख दिया। और आरोप लगाया कि प्लांट में खड़ी गाड़ी से अगर जगेंद्र को भेजते तो उसकी जान बच सकती थी। साथ ही परिवार के लोगो ने पत्नी सुनीता देवी तथा मृतक के बच्चे कृष्णा 15 वर्ष, दिव्यांशु 13 वर्ष, दिव्या 11 वर्ष तथा परी 8 वर्ष के लिए मुआवजे की मांग की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड गैसिंग पुर में तैनात डीजीएम किशोर बेहेरा ने कहा है कि हमे घटना की जानकारी हुई हैं तो हमारे कर्मचारी उसे फर्स्ट ट्रीटमेंट के लिए पास के डॉक्टर को दिखाने के लिए ले गए थे। मुआवजे के लिए वह अपने अधिकारियों से बात करके जो भी कंपनी से हो सकता है, मृतक के परिवार को दिलवाएंगे। मृतक की माता बेटी देवी तथा पत्नी सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी पुलिस बल के साथ पहुंचे| दारोगा सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।