मंडलायुक्त को सही नही मिली नालियों की सफाई

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता नें प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया| संचारी रोग कार्यक्रम के तहत नालियों की सफाई से मंडलायुक्त संतुष्ट नजर नही आये|

प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन के निरीक्षण में मंडलायुक्त को 93 बच्चो का नामांकन मिला और मौके पर 51 बच्चों की उपस्थिति मौके पर मिली| मंडलायुक्त नें विद्यालय में बच्चो को चॉकलेट का वितरण किया| इसके साथ ही मंडलायुक्त द्वारा मिड डे मील में उपयोग किये जा रहे दाल, चावल, आटे व मसालों की गुडवत्ता को भी परख| सभी मसालों को एयरटाइट डिब्बो में रखने के निर्देश दिये|
उन्होंने गाड़ीखाना मोहल्ला फतेहगढ़ में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया| मंडलायुक्त द्वारा नालियों की सफाई सही तरीके से करने व सिल्ट को नालियों के किनारे न रखने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये गये| जिलाधिकारी डा. वीके सिंह मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र रहे।