फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने आज प्रातः ११ बजे आवास विकास तिराहे के निकट तमंचा सहित तीन संदिग्ध युवकों को दबोच लिया|
शहर कोतवाल कृष्ण कुमार आवास विकास पुलिस सहायता केंद्र के निकट से गुजर रहे थे| तभी उन्होंने अपाचे बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रुकने को कहा| बाइक के रुकने पर एक युवक आवास विकास कालोनी की ओर भागा पुलिस ने पीछा करके काले रंग के कपड़े पहने युवक को पकड़ लिया, जिसके पास ३१५ बोर का तमंचा व कारतूस मिले|
पुलिस ने स्वागतम गेस्ट हॉउस के कर्मचारियों से भी पूंछ-तांछ की| पुलिस बाइक सहित तीनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले गयी| जिनको कोतवाली के कमरे में छिपाकर रखा गया ताकि मीडिया वाले उनसे कोई बातचीत न कर सकें|
पुलिस सूत्रों के अनुसार पकडे गए युवकों में शहर कोतवाली के ग्राम मसेनी निवासी अनिल, मैनपुरी का विपनेंद्र तथा इटावा का टिंकू है| तीनों युवक एक-दूसरे के नजदीकी रिश्तेदार हैं| जिनके पास से लोहे का पाईप आदि सामान बरामद हुआ है|
रात ८ बजे इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि अभी तक युवकों के विरुद्ध कोई लिखा-पढी नहीं हुयी है|