फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को शहर के किश्चियन इण्टर कालेज में पीएम स्वनिधि योजना के 03 वर्ष पूर्ण होने पर “स्वनिधि महोत्सव” का भव्य आयोजन हुआ| स्लोगन, मेहदी, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कोरोना काल में जब अन्य प्रदेशों में काम कर रहें लोग जब बेरोजगार हुये, तो ऐसे में बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से पीएम स्वनिधि योजना का शुभारम्भ 1 जून 2020 को किया गया, जिससे की करोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में योजना से ऋण लेकर रेहडी पटरी पर काम कर अपने और अपने परिवार की जीविका चालने का साहारा मिला| सांसद मुकेश राजपूत ने रेहडी पटरी दुकानदारों द्वारा महोत्सव में लगाई गयी दुकानों योजना की जानकारी देने के लिए विभिन्न बैंकों के स्टालों को देखा, लाभार्थियों से वार्ता की| डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि नुक्कड नाटक के माध्यम से भी बहुत अच्छी तरीके से योजना की जरूरत को समझाया गया है| सुभाष चन्द्र प्रजापति, अपर जिलाधिकारी के द्वारा योजना के माध्यम से सफलतापूर्वक व्यवसाय करने वाले वेण्डर्स को और सर्वाधिक डिजिटल ट्राजेक्शन करने वाले वेण्डर्स को सम्मानित किया गया। परियोजना अधिकारी गजराज सिंह के द्वारा बताया गया कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत रेहड़ी पटरी दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने के लिए 03 चरणों में ऋण दिये जाने की व्यवस्था प्रथम चरण 10000, द्वितीय चरण में 20000, तृतीय चरण में 50000 जिसमें आज महोत्सव में 103 लोगों को प्रथम ऋण 54 लोगो को द्वितीय ऋण एवं तृतीय ऋण 08 लोगों दिया गया। इस प्रकार कुल 28.10 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। महोत्सव में कुल 75 लोगों ने ऋण प्रक्रिया की जानकारी ली| जिसमें से 26 वेण्डर्स ने नये आवेदन प्रस्तुत किये तथा स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत 21 वेण्डर्स की प्रोफाइलिंग की गयी व स्कीम लिंकेज कराया गया। योगेन्द्र पाठक जिला विकास अधिकारी, देवेश सिंह सहायक श्रम आयुक्त अधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन फर्रुखाबाद आदि रहे।