फर्रुखाबाद: भारत संचार निगम के सिस्टम में खराबी आ जाने के कारण मोबाइल सेवायें ठप हो गयीं| जिसके कारण उपभोक्ता काफी परेशान हो गए|
आज करीब १२:४५ बजे के बाद से भारत संचार निगम के सिग्नल मोबाइल फ़ोनों से गायब हो गए| काफी देर तक लोग अपने मोबाईलों में नेटवर्क ठीक करते रहे| काफी देर तक सिग्नल न आने पर लोगों को एहसास हुआ कि सिस्टम में खराबी आ गयी है| जिसके कारण फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ के बीएसएनएल उपभोक्ताओं का सम्पर्क टूट गया| विभाग को लाखों रुपये का नुकशान उठाना पड़ा|
इस सम्बन्ध में जब बीएसएनएल के सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क करने का प्रयाश किया गया तो उनके कार्यालय के बेसिक फोन नहीं उठे, पता चला कि कानपुर लखनऊ के बीच की केबिल कट गयी है| जिले के बाहर मौजूद बीएसएनएल के जीएम एसबी शुक्ला ने बेसिक फोन पर बताया कि कानपुर का सिस्टम डाउन हो गया है| सिस्टम को दूसरे रूट से डायवर्जन करने में करीब आध घंटे का समय लगेगा|