फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवरात्र पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं। पूजा के सामान की खरीदारी की जा रही है। बाजारों में जगह-जगह दुकानें चुनरी व पोशाकों से भरी पड़ी है। व्रत के लिए सिघाड़ा व कूटू के आटा की भी बिक्री हो रही है। ग्राहकों के चलते बाजारों में रौनक दिख रही है।
चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नवसंवत्सर से हिदुओं का नया वर्ष शुरू होता है। इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। नवसंवत्सर के बाद बुधवार से नवरात्र शुरू हो जाएंगे। इसमें श्रद्धालु व्रत रखकर पूजा-अर्चना करते हैं। पर्व की जरूरतों को देखते हुए बाजारों में सामान सजाए गए हैं। जगह-जगह पूजा व व्रत के दौरान प्रयोग होने वाली सामग्री खरीदी जा रही है। दुकानों पर दोपहर बाद भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। दिन में गांव के तो शाम को शहर के लोग खरीदारी को पहुंच रहे हैं।
10 से 150 रुपये में पोशाक
नवरात्र का पर्व 22 मार्च से शुरू हो रहा है। नवरात्र के लिए दुकानदारों ने पहले से ही तैयारियां करते हुए दुकानों पर सामान सजा लिया है। दुकानों के बाहर लटकी चुनरी, पोशाक व अन्य सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। इनमें मुकुट, माला, मूर्ति व तस्वीर की खरीदारी की जा रही है। नेहरु रोड़, रेलवे रोड़, फतेहगढ़, बढ़पुर, भोलेपुर सहित अन्य बाजारों में भीड़ दिख रही है। होली के बाद बाजार काफी सुस्त रहा है। अब नवरात्र को लेकर चहल-पहल बढ़ी है। ग्राहकों के आने से रौनक है मगर अपेक्षा के अनुरूप खरीदारी नहीं हो रही है। पोशाक 10 से 150 रूपये तक की बिक्री हो रही है|