फर्रुखाबाद: प्राईवेट बस के चालक को कम सुनाई देता था इसी लिए उसकी बस ट्रेन से टकरा गयी| ट्रेन से टकराने वाली बस नंबर यूपी ७६ सी ०६६९ उलियापुर के वीएस यादव की थी| जिसको अधेढ़ अमर सिंह चला रहा था उसको कम सुनाई पड़ता था|
ड्राईवर अमरसिंह जल्द से जल्द बरात उठाने ग्राम पट्टिया जा रहा था| पट्टिया के राम भरोसे भुज्जी के बेटे शिवपाल की कन्नौज के थाना तालग्राम के ग्राम रूनी आज दोपहर को ही बरात जानी थी| ट्रेन के ड्राईवर जीतसिंह मानव रहित क्रोसिंग होने के कारण सीटी बजा रहा था| जबकि अमरसिंह ने ट्रेन से पहले बस को निकालने के लिए उसे तेजी से बढ़ाया| जैसे ही बस रेलवे लाइन पर पहुँची उसी समय कायमगंज की ओर से एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी|
बस मालिक वीएस यादव के परिजनों ने मोबाइल फोन पर बताया कि अमर सिंह सुनार उनके यहाँ करीब ३० वर्षों से ड्राईवर था उसे कम सुनाई पड़ता था| पत्नी के मर जाने व बच्चे के विक्षिप्त होने के कारण वह बस पर ही खाना बनाकर लेटता था| बस कंडेक्टर सत्यपाल का १७ वर्षीय पुत्र हेल्परी कर रहा था जो गंगापार क्षेत्र का रहने वाला बताया गया|
थाना मऊदरवाजा पुलिस ने ड्राईवर व हेल्पर के शव का पोस्टमार्टम करवाया|