फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) करवाचौथ पर्व पर बाजारों में उत्साह छाया हुआ है। साड़ी और लहंगे की बिक्री के हिसाब से यह वर्ष भर का सबसे बड़ा त्योहार होता है। इनके साथ मैचिंग चूड़ियां और हल्के आभूषणों की भी जमकर बिक्री होती है। मिट्टी के साथ ही पीतल, फूल और चांदी के करवा की भी खूब बिक्री हुए। ऐसे में शहर के तमाम बाजार सज-धजकर ग्राहकों के स्वागत को तैयार हैं।
करवा चौथ के दिन महिलाएं नई साड़ी और लहंगे पहन कर ही पूजन करती हैं। ऐसे में बाजारों में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है। दुकानदार भी डमी (मेनिक्विन) के ऊपर साड़ियों और लहंगों को सजाकर उन्हें आकर्षित कर रहे हैं। दर्जियों के पास भी काफी पहले से बुकिंग चल रही है। इसके अलावा डिजाइनर साड़ियों के साथ रेडीमेड ब्लाउज भी खूब बिक्री हुए| गोल्डन कलर के फ्री साइज ब्लाउज की सबसे अधिक मांग हैं क्योंकि किसी भी रंग की साड़ी पर इन्हें पहना जा सकता है।करवा चौथ को देखते हुए ही पितृपक्ष के समय ही बाजार में साड़ियों को मंगा लिया गया है। नेहरु, रोड़, सराफा बाजार, फतेहगढ़ बाजार में ग्राहकी दमदार चल रही है। । सबसे ज्यादा बिक्री एक से दो हजार रुपये के बीच की साड़ी की है लेकिन बाजार में 25 हजार रुपये तक की साड़ियां भी उपलब्ध हैं। दूसरी ओर लहंगे दो हजार रुपये के करीब से शुरू हैं। सबसे ज्यादा बिक्री 10 हजार रुपये तक के लहंगों की है। बाजार में एक लाख रुपये तक के लहंगे भी मौजूद हैं। करवाचौथ में लाल रंग की साड़ी, सूट की ज्यादा मांग है। मेहंदी वाले, ब्यूटी पार्लर, चूड़ी और कास्मेटिक की दुकानों पर भी महिलाओं और युवतियों की भीड़ दिख रही है।
साड़ी, लहंगे से मैच की जा रहीं चूड़ियां: रेलवे रोड़ बाजार के साथ ही फतेहगढ़ की चूड़ी वाली गली में चूड़ी की जमकर बिक्री हुई| बाजार में जनरल स्टोर सभी पर इस समय रंगबिरंगी चूड़ियों की बिक्री खूब है। इन्हें साड़ी व लहंगे से मैच किया जा रहा है। इसके साथ ही कड़े के सेट भी बनाए जा रहे हैं।आभूषण व चूड़ियों की मांग करवा से पहले हल्के आभूषण की मांग बढ़ गई है। इसमें खासतौर पर अंगूठी, चेन और टाप्स की बिक्री हो रही है। सोने की कीमत इस समय 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम होने की वजह से इनकी मांग बढ़ी हुई है।