कानपुर: पनकी के इस्पात नगर स्थित एक केमिकल के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसके बाद गोदाम के अंदर रखे केमिकल भरे ड्रम एक-एक कर धमाके के साथ फटने लगे। इस दौरान गोदाम केंद्र खड़े टैंकर को भी आपने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्टोर रूम में लगे इलेक्ट्रॉनिक पैनल मे हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है| इस्पात नगर स्थित एक ताला बंद केमिकल के गोदाम के स्टोर रूम में लगे इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शुक्रवार शाम हुए शॉर्ट सर्किट के चलते वहां रखे केमिकल भरे ड्रमों में आग लग गई। देखते ही देखते ड्रम एक एक कर तेज धमाके के साथ फटने लगे। गोदाम से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने गेट का ताला तोड़ आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन केमिकल के चलते पानी पढ़ते ही आग और भी विकराल हो गई। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। पनकी इंस्पेक्टर अजंन कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने का अंदेशा है। गोदाम मालिक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। केमिकल भरे टैंकर की आग बुझाने में दमकल कर्मियों के छूटा पसीना आग ने गोदाम के अंदर खड़े केमिकल भरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने टैंकर के चेंबर फटने से बड़े हादसे की आशंका जताते हुए सबसे पहले उस पर पानी की बौछार करना शुरू किया। दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों के मुताबिक अगर टैंकर का चेंबर फटता तो आसपास बड़े नुकसान हो सकता था। ई रिक्शा कंपनी तक पहुंची आग की लपटें केमिकल को गोदाम के बगल में नीरज दीक्षित ई रिक्शा कंपनी चलाते हैं। उनके कंपनी में दो दर्जन से अधिक यह रिक्शा खड़े थी। भीषण आग की लपटें उनकी कंपनी तक पहुंच गई। कंपनी में के बाहरी हिस्से में रखे पेंट के डिब्बो और अन्य सामान को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि तत्काल दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार डाल आग को काबू में किया।जिससे चलते उनके ई-रिक्शा बच गए ।