रेलवे जीएम नें परखी स्टेशन की व्यवस्था

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा नें फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा| उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये| लगभग एक घंटे में उन्होंने निरीक्षण की इतिश्री कर दी|
दोपहर बाद जीएम अपनी स्पेशल ट्रेन से 3:50 बजे फर्रुखाबाद स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 4 पर पंहुचे| इसके बाद वह सीधे पार्सल घर पंहुचे और व्यवस्था को परखा | जहाँ से वह स्टेशन मास्टर के कक्ष में पंहुचे और 30 मिनट तक उन्होंने वहां निरीक्षण किया| जहाँ से वह प्लेट फार्म नम्बर 5 बजे आ गये| जहाँ उन्होंने माल गोदाम की नई बिझ रही रेलवे लाइन का निरीक्षण किया| इसके बाद उन्होंने विश्राम आलय की व्यवस्था को परखा| पंखे और लाइट चेक की| इसके साथ ही निर्देश दिये की यहाँ हर समय एक कर्मचारी की तैनाती रखी जाये| 4:52 पर उनका निरीक्षण समाप्त हो गया|
इस दौरान वणिज्य मंडल अधीक्षक आशुतोष पंत, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ परिचलन प्रबन्धक हरीश कुमार, स्टेशन अधीक्षक योगेन्द्र शाक्य व आरपीएफ निरीक्षक जितेन्द्र कुमार आदि रहे|