फर्रुखाबाद: दो दिन बाद वंदना की शादी है। गुरूवार को घर में अचानक लगी आग से पहनने के कपड़े, खाने के लिए अनाज एवं शादी का सारा सामान जल कर राख हो गया। वंदना की मान और घर की महिलाएं दहाडे़ मार-मार कर रो रही हैं। इस आग की चपेट में पिता मानसिंह के गृहस्ती तो जाली ही वंदना के अरमानों की दुनिया भी राख हो गयी है। इसके अलावा अन्य दो घरों में भी काफी नुकसान हुआ है। तीन जानवर भी झुलस गये है। शादी के कार्ड बांटने गया बंदना का पिता मानसिंह जब घर लौटा तो अपनी बरबादी देख फूट-फूट कर रोया।
क्षेत्र के गांव रायपुर खास के मोहल्ला गनाई में मानसिंह पुत्र मटरूलाल के घर गुरूवार को अचानक ऐसी आग लगी कि वह बरबाद हो गया। आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता है। मानसिंह की बेटी वंदना की शादी आठ मई को होनी है। घर की सभी महिलाएं तेल की रस्म के लिए घर से बाहर गयी हुई थी। घर में केवल बच्चे एवं वंदना थी अचानक न जाने कहां से आग की एक चिंगारी उठी और ऐसी शोला बनी कि देखते ही देखते उसने पल भर में उसके अरमानों की चिता जला दी। जब आग की खबर फैली तो रस्म निभा रही घर की महिलाएं दौड़ी चली आयी। किसी ने पानी डाला तो कोई फायर विग्रेड की सूचना देने लगा। तो किसी ने पुलिस को सूचना दी हर कोई परेशान था सभी लोग आग बुझाने में लगे थे फायर विग्रेड भी पहुंची लेकिन तब तक मानसिंह का सामान जलकर राख हो गया था दमकल कर्मियो ने शेष रह गयी आग को बुझाया इस आग की चपेट में श्यामाचरन व ग्रीश राठौर का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मानसिंह का इस आग में पच्चीस हजार रूपये नकद, आटा, वेसन, चीनी, दाल, कपड़े, दहेज का सामान सब कुछ राख हो गया। उनके बही कपडे बचे थे जो पहने थे बाकी सब राख हो गये थे जबकि श्यामाचरन का घरेलू सामान के अलावा कारचोब का कीमती दुपट्टा जलकर राख हो गया वही घर में रखा पांच रूपये कीमत का धनिया का बीज भी आग में कही खो गया। इसके अलावा ग्रीश राठौर का भूसा, कारचोब का लहंगा, नयी साइकिल एवं घरेलू सामान जल कर राख हो गया। इस आग में तीनो के परिवार के तीन जानवर झुलस गये।
मानसिंह अपनी बेटी की शादी के लिए कार्ड बांटने रिश्तेदारों के यहां गया था घर आते ही अपनी बरबादी को देख रोने लगा। उसके साथ उसके सभी परिजन भी फूट-फूट कर रोने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि जैसे-तैसे मानसिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए सामान आदि इकट्ठा किया था लेकिन अब उसके आगे यह समस्या है कि वह आठ मई को अपनी बेटी के हाथ कैसे पीले करेगा। इधर आग की जानकारी पर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और उसने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौप दी है।